पुलिस विभाग द्वारा संचालित सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय बैठक का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मरकाम की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में शिक्षा, उद्योग, पुलिस, युवा एवं खेल विभाग तथा बाल कल्याण समिति के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि सृजन कार्यक्रम के तहत 13 से 19 वर्ष आयु वर्ग के शाला त्यागी, बाल श्रमिक एवं भटके हुए बच्चों को चिन्हित करें।