सिवनी मालवा अनुविभाग के शिवपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मंगलवार दोपहर 12 बजे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना के बाद पीड़िता ने पहले अपने घरवालों को जानकारी दी, लेकिन परिवार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।