छछरौली: वाइल्ड लाइफ विंग की टीम ने छछरौली के शहजादवाला सेंचुरी एरिया से खैर की लकड़ी काटते हुए एक आरोपी को पकड़ा
वाइल्ड लाइफ विंग की टीम ने छछरौली के शहजादवाला सेंचुरी एरिया से खैर की लकड़ी काट कर ले जारहे एक आरोपी को काबू कर लिया, बाकी आरोपी कांधे पर लदी लकड़ी को फेंक कर रात के अंधेरे में फरार होने में सफल हो गए,15सितम्बर सोमवार शाम 6बजे मिलीजानकारी से मौके से तीन खैर के पेड़ काटे गए थे,इसके साथ ही लकड़ी के कुल 13पीस भी बरामद किए,आरोपी को सोमवार सुबह को बिलासपुर कोर्ट