टिकारी: मखपा स्थित वैंकटेश्वर धाम मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन, उमड़ी सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़
Tikari, Gaya | Nov 2, 2025 कार्तिक मास के प्रबोधिनी एकादशी के शुभ अवसर पर मखपा स्थित भगवान वेंकटेश्वर धाम मंदिर में सुबह से देर रात्रि तक विशेष पूजा अर्चना का आयोजन हुआ। संध्या काल में 3100 दीप का दीपोत्सव किया गया। प्रसाद खीर का वितरण किया गया। मौके पर उपेन्द्र नाथ मिश्र, दिलीप मिश्र, सुशांत मिश्र, गोपी मिश्र, विकास मिश्र, राजेश मिश्र, शशांक शेखर, शिवम मिश्र आदि शामिल रहे।