सावर: गुलगांव नाके पर पिस्टल दिखाकर की गई लूट के दूसरे आरोपी को सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sawar, Ajmer | Sep 24, 2025 सदर थाना पुलिस ने 5 माह से फरार लूट के वांछित आरोपी उदयवीर गुर्जर को बुधवार शाम 5 बजे गिरफ्तार किया।प्रकरण गत 5 अप्रैल का है,जब गुलगांव बजरी रॉयल्टी नाके पर दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर ₹2.50 लाख की नकदी लूट ली थी।पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में ही पकड़ा था,उदयवीर को बापर्दा पेश कर बुधवार को गिरफ्तार किया गया।आरोपी के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज है।