करहल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कल्लू की मढईया के पास से नगला मनु निवासी पाल सिंह पुत्र मोतीलाल को 22 देसी शराब के पाओ के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पकड़े गए युवक को पुलिस ने देसी शराब के पाओ के साथ लिखा पड़ी कर न्यायालय भेजने का काम किया है।