सीएम धामी ने स्नेह राणा को दी बधाई | विश्व कप में शानदार प्रदर्शन पर ₹50 लाख का इनाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा से फोन पर बातचीत कर आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें ₹50 लाख की सम्मान राशि देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह राणा ने कठिन परिश्रम, समर्पण और संघर्ष के बल पर यह मुकाम हासिल किया है, जिससे उत्तराखंड के अन्य युवा खिलाड़ी भी प्रेरणा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।