छतरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत नदगांय बट्टयन में कारस देव के स्थल पर पाल समाज द्वारा आयोजित भंडारे कार्यक्रम में विधायक पुत्र अभिराम धनंजय शुक्ला पहुंचे जहां उन्होंने सभी समाज बंधुओं के साथ शामिल होकर भक्तिभाव से पूजा अर्चना की एवं प्रसाद ग्रहण किया 11 जनवरी को शाम 7 बजे यह भंडारे कार्यक्रम में शामिल हुए !