नानपारा: काली कुंडा मंदिर घाट पर महिलाओं ने नदी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया, मेले जैसा रहा माहौल
कोतवाली नानपारा के नानपारा नगर के काली कुंडा मंदिर में सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा को भक्तिमय माहौल में मनाया गया। व्रती महिलाएं भोर में छठ माता का गीत गाते हुए अपने घर के नजदीक नदी घाटों पर पहुंची और विधि विधान से पूजन अर्चन की। भोर से ही बैठी महिलाओं को भगवान भास्कर का इंतजार रहा।