छत्तीसगढ़ बालोद जिले के जिला मुख्यालय से महज़ 7 किलोमीटर दूर अंधियाटोला गांव के पास खुलेआम मुरुम का अवैध खनन किया जा रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। जानकारी के मुताबिक, खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीनों से बड़े पैमाने पर मुरुम की खुदाई की जा रही है। दिनदहाड़े खनन कर हाईवा वाहनों के जरिए मुरुम का परिवहन किया जा रहा है।