अमेठी जिले में साइबर धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जहां ठग सरकारी योजनाओं और विभागों के नाम पर लोगों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस की सक्रियता से अब तक 63 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की जा चुकी है, लेकिन अपराधियों की बदलती चालें आमजन के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं।