खरगौन: अपरवेदा बांध से 35 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया, डाउनस्ट्रीम में अलर्ट जारी; तीन दिन में दूसरी बार
खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र में स्थित अपरवेदा बांध से सोमवार रात 9 बजे 35 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा। यह निर्णय बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है।