प्रतापपुर: प्रतापपुर मेगा शिविर में महिला समूहों को चेक वितरण, कई मामलों का हुआ समाधान
प्रतापपुर मुख्यालय सभागार भवन में रविवार को लगभग 3 बजे प्रखंड स्तरीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं अपर न्यायाधीश प्रथम शहजाद मोहम्मद शहजाद उपस्थित हुए न्यायाधीश का महिला सखी ने रंगोली से भव्य स्वागत किया शिविर में सीओ विकास कुमार टुडु थाना प्रभारी कासिम अंसारी और समाजसेवी भोला प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्