नीचेकोहडा में एक सप्ताह से ब्लैक आउट के शिकार ग्रामीणों ने सब स्टेशन का घेराव किया, जमकर की नारेबाजी
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम नीचेकोहडा में विगत एक सप्ताह से बिजली कि समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का आज सब्र टूट पड़ा और भारी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मूसलाधार बारिश के बीच कौड़ीकसा सब स्टेशन पहुंचकर पावर हाउस का घेराव कर दिये ।उल्लेखनीय है कि नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम नीचेकोहडा में भागवत पुराण तथा कई तरह