डुमरांव: नावाडेरा के पास ट्रक से 7866.72 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक और खलासी गिरफ्तार, ₹50 हजार के लिए कर रहे थे तस्करी
नया भोजपुर पुलिस ने नावाडेरा गेट के समीप से एक बारह चक्के ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि 1 बजे एसपी शुभम आर्य के निर्देशन और एसडीपीओ पोलत्स कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चंदन कुमार और नया भोजपुर थाना बल की कारवाई में की गई। कुल 7866.72 लीटर शराब बरामद किया गया है।