मीनापुर: नेउरा चौक के पास ताड़ी पीकर ऑटो चला रहे चालक ने बाइक को मारी ठोकर, लोगों ने की पिटाई
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा चौक के समीप ऑटो की ठोकर से एक बाइक सवार घायल हो गया। घटना सोमवार शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। वहीं ठोकर मारकर भाग रहे ऑटो चालक को पकड़ कर कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस की हस्तक्षेप के बाद गुस्साए लोग शांत हुए।