कौशाम्बी क्षेत्राधिकारी ने थाना कौशाम्बी पर विवेचकों का अर्दली रूम आयोजित कर लंबित एवं प्रचलित विवेचनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विवेचकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी मामलों का शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विवेचनाओं में अनावश्यक विलंब पर नाराजगी जताते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं।