हरदा: हरदा में कल चार घंटे बिजली कटौती, इंदौर रोड व मंडी समेत 25 से ज्यादा इलाके प्रभावित
Harda, Harda | Sep 20, 2025 हरदा जिला मुख्यालय में कल (रविवार) बिजली कंपनी उपकरणों का मेंटेनेंस करेगी। आज 20 सितंबर शाम 7 बजे बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरे ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। 33/11 केवी हरदा और कृषि उपज मंडी उपकेंद्र पर मेंटेनेंस कार्य होगा। शकूर सत्तार कॉलोनी, इंद्र लोक कॉलोनी और गुर्जर बोर्डिंग क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।