चनपटिया: तेज बारिश से हिरापाकड़-नौरंगिया सड़क का पुल बहा, आवागमन ठप
चनपटिया प्रखंड के हिरापाकड़ से नौरंगिया पतारखा जाने वाली सड़क पर स्थित पुल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। यह पुल तुनिया विशुनपुर पंचायत के हिरापाकड़ गांव के वार्ड संख्या 9 में बना था, जिसमें ह्यूम पाइप लगाया गया था। भारी जलप्रवाह के कारण पाइप बह जाने से पुल टूट गया और मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। रविवार के सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने बताया की।