सोनबरसा: परवाहा-ज़गदर सड़क पर मंडरा रहा है मौत का खतरा
परवाहा से ज़गदर जाने वाली सड़क गड्ढों और टूट-फूट के कारण जर्जर हो चुकी है। सबसे खतरनाक स्थिति यह है कि सड़क के नीचे करीब 1 फ़ुट तक मिट्टी खाली हो चुकी है, जिससे सड़क कभी भी धंस सकती है। रोज़ इस रास्ते से बच्चों, स्कूली वाहन, बाइक और गाड़ियाँ गुजरती हैं, जिससे हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है।