ब्यौहारी: ब्यौहारी के झरोसी निवासी युवक ने MPPSC परीक्षा पास की, DSP बने, परिवार में खुशी
पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर शहडोल जिले का नाम रोशन हुआ है। क्यों की ब्यौहारी के झरोसी, के रहने वाले विवेक पटेल ने एमपीपीएससी में डीएसपी पद पर फर्स्ट रैंक प्राप्त की है जिससे गांव के साथ परिवार में खुशी की लहर है। लोग बधाई देना उनके घर पहुंच रहे हैं यह वीडियो सोमवार सुबह 8:00 बजे का है।