बरकागाँव: बड़कागांव प्रखंड में दिखा चांद, सुहागिनों ने तोड़ा करवा चौथ का व्रत
बड़गांव प्रखंड में देर शाम दिखा चांद सुहागानों ने करवा चौथ का व्रत तोड़ा बड़कागांव में पूरे धूमधाम और हरसोलश के साथ करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा था सुहागिन महिलाओं ने अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए दिन भर निर्जला उपवास कर अपने पति परमेश्वर की पूजा अर्चना चांद को देखकर किया चांद दिखते ही व्रत को तोड़ा और पूजा पाठ किया।