डंडई: डंडई प्रखंड क्षेत्र के करके से हारादाग तक 11 केवी लाइन शुरू, उपभोक्ताओं में खुशी
Dandai, Garhwa | Oct 5, 2025 डंडई प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करके से हारादाग तक रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे डंडई पीएसएस से 11 केवी लाइन को सफलतापूर्वक चालू किया गया। इस कार्य में जेई कमल कुमार, कुंदन कुमार, ओमप्रकाश प्रजापति तथा ग्रामीणों के सहयोग से लाइन को विधिवत चालू किया गया। इसके साथ ही भगोदीह क्षेत्र की 11 केवी लाइन भी जगजीवन प्रजापति के घर के पास से खोली गई