बालाघाट: पांजरा में पुरानी रंजिश के चलते किसान के खेत से धान चोरी, पीड़ित दंपति ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई
गुरुवार को दोपहर करीब 3:30 बजे सामने आई जानकारी के अनुसार खैरलांजी तहसील के ग्राम पांजरा में रंजिश के चलते किसान सेवकराम देवाधारी और दायवंती बाई के खेत से धान चोरी का मामला सामने आया है। आरोप गांव के ही राजेश देवाधारी पर लगाया गया है कि उसने मौके का फायदा उठाकर खेत में खड़ी फसल काट ली। पीड़ित दंपति ने थाने में शिकायत के साथ ही मंगलवार को मुख्यालय पहुंचे थे।