भोगांव: भोगांव क्षेत्र में SIR का तेजी से हुआ शुभारंभ, BLO ने वार्डों में पहुंचकर बांटे SIR फॉर्म
मोहल्ला मिर्धा में सभासद कलीमुद्दीन उर्फ़ शैखु के आवास पर कैम्प आयोजन किया गए। जिसमें पहुंचकर BLO ने SIR फॉर्म को बांटने का काम किया इसके साथ जिन लोगो फॉर्म नहीं भरे थे उनके फॉर्म को भरवाने में भी मदद करने का काम किया हैं। इस मौके पर वार्ड के सभासद कलीमुद्दीन उर्फ़ शेखु, BLO मोहम्मद वसीम, गुलज़ार अहमद पत्रकार, BLO राजेश वर्मा, BLO राजकुमार, नौशाद खां मौजूद रहे।