थाना खेकड़ा मिशन शक्ति टीम ने खेकड़ा तांगा स्टैंड पर महिलाओं व बालिकाओं को डायल 112, 1090, 1076, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा मिशन शक्ति केंद्र के सीयूजी नंबर की जानकारी देकर जागरूक किया। थाना चांदीनगर मिशन शक्ति टीम ने चमरावल चौराहे पर आने-जाने वाली महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों एवं सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक किया।