पामगढ़: पचरी राइस मिल के पास डीजे लोडेड माजदा अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ी, 10 लाख रुपए का हुआ नुकसान
पामगढ़ मुख्य मार्ग पर पचरी राइस मिल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार माजदा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन मौके पर ही पलट गया। हालांकि बड़ी राहत की बात यह रही कि चालक इस दुर्घटना में गंभीर चोटों से बच गया।