पंचकूला: कालका परेड मोहल्ला में दो सांडों की भिड़ंत, एक घर की छत पर चढ़ा, लोग बाल-बाल बचे
कालका के परेड मौहल्ला में अचानक दो सांड आपस में लड़ पड़े और लड़ते हुए दोनों सांड घर के पीछे से जा रही रेलवे लाईन से नीचे गिर पडे | उनमें से एक रेलवे लाईन की ओर जा गिरा जबकि दूसरा पास के एक मकान में बाउंड्री वाल से घर के अंदर आ गिरा और फिर वह सीडियों के रास्ते घर की छत पर चढ़ गया | परेड मौहल्ला निवासी बबलू ने बताया कि उन्के घर की बाउंड्री की जालियां टूट गई |