रातू: कार्तिक पूर्णिमा पर कुंबाटोली, रातू में बाबा कार्तिक उरांव जयंती समारोह का आयोजन
Ratu, Ranchi | Nov 5, 2025 बुधवार 5 नवंबर 2025 समय शाम 4:00 बजे कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर रातू के कुंबाटोली स्थित पंखराज बाबा कार्तिक उरांव जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महान जननेता और आदिवासी नेता कार्तिक उरांव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में आदिवासी बाल विकास विद्यालय, रातू के विद्यार्थियों और प्रबंधन ने सक्रिय भागीदारी निभाई।