डोमचांच: डोमचांच ढाब थाना क्षेत्र के बंगाखलार गांव में सड़क दुर्घटना, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल
डोमचांच ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंगाखलार मे सड़क दुर्घटना मे मंगलवार को 2 बजे एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चा की पहचान (1) सचिन कुमार उम्र 08 वर्ष पिता बजरंगी राय (2) सागर कुमार उम्र 07 वर्ष पिता महेंद्र राय (3) राहुल कुमार उम्र 08 वर्ष पिता स्व. लखन राय सभी ग्राम बंगाखलार थाना ढाब, जिला कोडरमा निवासी के रूप मे हुई है।