फतेहपुर: हुसैनगंज के एम ए आर स्कूल के सामने बाइक बनवा कर घर जा रहे बाइक सवार की डीजे गाड़ी से भिड़ंत, बाइक फंसने से हुई मौत
डीजे गाड़ी और दो पहिया में हुई टक्कर आमने-सामने बाइक चालक की दो पहिया वाहन डीजे के नीचे फस गई चालक की मौके पर मौत बाइक चालक का नाम मुकेश पुत्र राम प्रताप लोधी निवासी रीवा गोवर्धनपुर उम्र 25 वर्ष बाइक चालक हुसैनगंज से बाइक बनवाकर अपने गांव के लिए जा रहा था घटना एम ए आर स्कूल के सामने की है हदगांव रोड