शंकरपुर: जिले के विभिन्न चौराहों से मद्य विभाग ने 98 लीटर देसी शराब के साथ चार कारोबारी और तीन शराबी को किया गिरफ्तार
मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जनवरी को 5:00 बजे संध्या में 98 लीटर देसी शराब के साथ चार शराब कारोबारी सहित तीन शराबी को गिरफ्तार किया तीनों शराबी का ब्रेथ एनेलेजर मशीन से जांच की शराब पीने की पुष्टि हुई पुलिस अभिरक्षा में तीन शराबी कर शराब कारोबारी को 11 जनवरी के 4:00 बजे संध्या में न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने चार शराब कारोबारीको जेल