बैजनाथ: नगर परिषद बैजनाथ पपरोला के तहत वार्ड 8 में एक दंपत्ति ने निगला जहर, पति की हुई मौत, पत्नी का टांडा में चल रहा है उपचार
बैजनाथ पपरोला नगर परिषद के तहत वार्ड 8 में एक दंपत्ति ने बुधवार ज़हर निगल लिया।इस घटना के दौरान उन्हें टांडा ले जाया गया जहाँ पर पति की रास्ते पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर हालत में टांडा में उपचाराधीन है।DSP ने 7बजे बताया कि पुलिस इस मामले को लेकर फिलहाल दोनों से कोई बयान नहीं ले पाई है।लेकिन मृतक के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है।