कस्बा: जलालगढ़ के चकहाट क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक प्रदीप दास ने किया
Kasba, Purnia | Oct 30, 2025 आज गुरुवार को चक चैंपियन ट्रॉफी 2025 का पहला मैच गैरिया बनाम गढ़बनैली के बीच खेला गया। आज करीब 11बजे क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक प्रदीप दास के हाथों किया गया।