निचार: DC किन्नौर और एसपी किन्नौर ने निगुलसरी व थाच में बादल फटने के बाद हुए नुकसान का लिया जायज़ा
Nichar, Kinnaur | Sep 19, 2025 DC किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा व एसपी किन्नौर अभिषेक एस शुक्रवार दोपहर 2:50 बजे के आसपास निगुलसरी भूसखलन वाले क्षेत्र,अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 व वीरवार रात बादल फटने के बाद हुए नुकसान का जायज़ा लेने थाच गाँव पहुँचे है।इस दौरान DC किन्नौर ने थाच गाँव के बादल फटने से सम्पति को हुए नुकसान वाले पीड़ितों से भी मुलाक़ात कर हाल चाल जाना है।