कहरा: सहरसा की रेणु मिश्रा सीए की नौकरी छोड़ मखाना कारोबार में उतरीं, 5 साल में बनीं करोड़पति, जापान तक होती है सप्लाई
सहरसा जिले के कहरा प्रखंड स्थित बलहा गढ़िया गांव की बहू उद्यमी रेणु मिश्रा की रेणु मिश्रा ने एक सुरक्षित और प्रतिष्ठित नौकरी चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए की नौकरी छोड़कर मखाना कारोबार में कदम रखा और महज पांच वर्षों के भीतर 7.5 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर करोड़पति बन गईं,