भीनमाल: भीनमाल में कल से समर्थ शिशु श्री राम कथा का होगा आयोजन, 500 कलश के साथ निकलेगी कलश यात्रा
Bhinmal, Jalor | Nov 2, 2025 भीनमाल में आदर्श विद्या मंदिर के तत्वाधान में कल सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर में समर्थ शिशु श्री राम कथा का आयोजन होगा। आज रविवार शाम 6:00 बजे कथा वाचक भीनमाल पहुंचे जिनका स्वागत किया गया।