विराटनगर के विधायक कुलदीप धनकड़ ने चतरपुरा में तालाब के रिनोवेशन का किया निरीक्षण
Viratnagar, Alwar | Jun 11, 2025
विराटनगर के विधायक कुलदीप धनकड़ ने चतरपुरा में तालाब रिनोवेशन का निरीक्षण किया, इस दौरान भाबरु में वनस्पतिक बीज बैंक का लोकार्पण किया, वहीं एनिकट सरोवर फॉरेस्ट बाउंड्री का भी निरीक्षण किया इस दौरान जगह-जगह विधायक का स्वागत सम्मान किया गया।