अम्ब: जोल में विश्वकर्मा दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
जोल में विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार दोपहर 12 बजे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। क्षेत्र के लोग अपने-अपने कार्यस्थलों की पूजा-अर्चना में व्यस्त दिखाई दिए। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय निवासी, व्यापारी वर्ग, टैक्सी चालक तथा कामगार वर्ग के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और आशीर्वाद लिया।