सरैयाहाट: सरैयाहाट/कोठिया टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल
सरैयाहाट/ हंसडीहा देवघर सड़क मार्ग एवं सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया टोल प्लाजा के समीप बुधवार 6:00 पीएम को देवघर से गोड्डा जा रहे बाइक में सवार पिता पुत्र अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से गिरकर आंशिक रूप से घायल हो गए घायलों में गौरी शंकर तथा शुभम कुमार शामिल है जो गोड्डा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाले बताया जा रहा है।