महमूदाबाद: प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को नहीं मिला घर, शहरी सहरा के रहने वाले जयकरन को कई सर्वे के बाद भी नहीं मिली मदद
विकासखंड रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत शहरी सहरा में प्रधानमंत्री आवास ना मिलने से एक गरीब परिवार काफी ज्यादा परेशान है, उसने बताया कई सालों से मेरा सिर्फ सर्वे हो रहा है आवास नहीं मिल रहा है। जिसके चलते आज उसकी यह हालत हो गई है कि वह जर्जर कच्ची दीवारों में रहने को मजबूर है। यहां तक की जो उसके ऊपर टीन सेट पड़ा है वह भी टूटा और फटा हुआ है।