ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के संकल्प के साथ रविवार को 'महुआडाबर प्रीमियर लीग' (MPL-3) के तीसरे संस्करण का आगाज़ हुआ। राष्ट्रगान की गूँज और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच महुआडाबर खेल मैदान में एक बार फिर क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोला। कार्यक्रम का उद्घाटन सारठ विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने किया।