मेहगांव थाना पुलिस ने रविवार को 2 बजे बताया।फरियादी कुलदीप चौहान निवासी गांधीनगर जिला इटावा ने थाना आकर सूचना दी।कि अर्टिगा कर नंबर एमपी 07 zx 5164 के चालक ने 26 नवंबर को लगभग 6 बजे गोरमी तिराहा भिंड ग्वालियर रोड पर मेहगांव में लापरवाही से कार चलाकर बाइक में टक्कर मार दी जिससे फरियादी को चोट आई।इलाज उपरांत पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।