घर में घुसकर बदमाशों ने लाटी डंडों से एक परिवार पर किया जानलेवा हमला,पुष्कर थाना क्षेत्र के देवनगर गांव का हे मामला,गांव के ही लोग पुरानी रंजिश को लेकर एक परिवार के घर में घुसकर की मारपीट,पीड़ित परिवार के लोगो के आई ग़भीर चोटे,हमले में बुजुर्ग के सिर में आई चोट,पीड़ित महेन्द्र सिंह न बदमाश मोहन हनुमान लेखराज रामचंद्र जसराज विष्णु सहित 15 लोगो के ख़िलाफ़ दी।