लहरपुर: पक्का तालाब तीर्थ के सामने तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में कराया गया
बृहस्पतिवार को तहसील स्थित पक्का तालाब तीर्थ के सामने अज्ञात डिजायर कार ने साइकिल सवार रईस पुत्र अनीश 40 वर्ष निवासी शहाबापुरवा पोस्ट मकनपुर जो किसी काम से तहसील जा रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस मार्ग दुर्घटना में रईस का बाया पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया।