MLA थावरचन्द डामोर ने प्रेस नोट रिलीज़ कर बताया कि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत का आचरण अब किसी एक घटना या बयान तक सीमित नहीं रहा,बल्कि लगातार यह सिद्ध करता जा रहा है कि वे जनप्रतिनिधि की गरिमा, संवैधानिक मर्यादा व लोकतांत्रिक मूल्यों से पूरी तरह भटक चुके हैं। सांसद बनते ही आदिवासी समाज के घर जलाने जैसे अमानवीय और हिंसक बयान देना उनकी मानसिकता को उजागर करता है।