फुल्लीडूमर: लोहागढ़ नदी सहित अन्य छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया
प्रखंड के खेसर बाजार के पश्चिम स्थित लोहागढ़ नदी सहित विभिन्न छठ घाटों पर सोमवार की शाम 5:00 बजे तक अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को अर्ध अर्पित किया गया। लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन संध्या खेसर, विश्वकर्माटोला, खासाधोला, कदवारा, भीतिया, बिलासी नदी के सादपुर, कटहरा नहर किनारे बसे बदलाचक, धनकुड़िया, पुरानी राता आदि गांव के श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दान किया।