अजयगढ़: दहलान चौकी जंगल में भालुओं के हमले से मन्नू अहिरवार घायल, वन विभाग ने तुरंत मदद पहुंचाई
Ajaigarh, Panna | Aug 13, 2025 दहलान चौकी क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। टोरिया टेक निवासी मन्नू अहिरवार जो अपने ससुराल दहलान चौकी में आए थे,सुबह करीब 5:30 बजे जंगल में शौच के लिए गए थे तभी दो भालुओं ने उन पर अचानक हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मन्नू के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे उन्हें भालुओं से बचाकर गांव लाए व वन विभाग को सूचना दी ।