शाहजहांपुर: केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने एसआईआर प्रपत्र भरकर बीएलओ को सौंपा, नागरिकों से फॉर्म भरने की की अपील
शाहजहांपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद आज अपने शाहजहांपुर आवास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बूथ सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर में सआईआर अभियान के तहत अपना एसआईआर प्रपत्र भरकर बीएलओ को सौंपा। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी पात्र नागरिकों से अपील की कि वे समय से अपना एसआईआर फ़ॉर्म अवश्य भरें।