अजीतमल: अजीतमल क्षेत्र में तेज हवा और बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान, गन्ना और बाजरे की फसलें गिरीं
मंगलवार दोपहर से शाम तक हुई बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने जिले के किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मौसम की मार से गन्ना और बाजरे की फसलें खेतों में बिछ गईं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, सरसों की बुवाई भी प्रभावित हुई है। बुधवार दोपहर 1 बजे मौसम साफ होते ही किसान अपने-अपने खेतों में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। किसानों के मुताबिक,